नाग पंचमी के दिन नाग बाबा को दूध पिलाना हुआ दुस्वार महिला को आशीर्वाद लेते समय काट लिया सांप

नाग पंचमी के दिन नाग बाबा को दूध पिलाना हुआ दुस्वार महिला को आशीर्वाद लेते समय काट लिया सांप

सांपो एक ऐसा विषेला प्राणी जिसके काटने से इंसान की मौत तक हो सकती है.लेकिन इन्ही सांपो की हमारे भारत में पुराने परंपराओं की तहत नागपंचमी के दिन पूजा की जाती है इनके सामने दूध से भरा कटोरा रख दिया जाता है और कई जगह तो इनको चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है.हाल ही नागपंचमी के दिन गाजीपुर जिले के ददरा गांव में दो सांप को देखा गया.सांप किसी को कोई हानि न पहुंचाए इसलिए गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगो ने स्नेक रेस्क्यू टीम की मदद ली.

सांप के सामने रखा दूध और गांव वाले को आई समझ

स्नेक रेस्क्यू टीम जब वहा पहुंचती है तो सांप के दर्शन के लिए वहा काफी भीड़ इक्कठा हो जाती है.एक सांप एक घर के पीछे दीवारों में होता है.रेस्क्यू टीम उस जगह के ईट को रंबा के जरिए मारकर बाहर निकालते है ताकि उस सांप को बाहर निकाला जा सके कुछ देर बाद वो सांप स्नेक कैचर की गिरफ्त में आ जाता है. जिसे वो लोगो के सामने दिखाते है,फिर थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति सर्पमित्र की टीम को बताता है की उसके घर में भी एक सांप को देखा गया.सर्पमित्रा टीम उस घर जाती है तो देखती है जिस जगह सांप देखा गया है वहा पर दूध से भरा एक दिया रखा होता है क्योंकि घरवाले यह समझते है की सांप दूध पीने बाहर आएगा.कच्चा मकान होने के कारण सर्पमित्रा टीम उस जगह खुदाई करती है तो वह सांप बाहर आ जाता है.

घर वालो का भ्रम दूर करने के लिए सांप दूध पीता है की नही.सर्पमित्रा टीम सांप के सामने दूध रख देती है पर सांप उसको मुंह तक नही लगाता है.फिर सर्पमित्रा टीम बाहर आकर दोनो कोबरा सांपो को एक बैग में बंद कर देते है.फिर गांव वालो को सांपो के बारे में कुछ जानकारी देते है और सांपो को लेकर जो उनके भ्रम है उसे दूर करने की कोशिश करते है.

 

आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर Guddu Maurya SarpMitra से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और कई हजार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *