12 साल के बच्चे को काटा जहरीला सांप हॉस्पिटल पहुंचते समय दम तोड़ दिया बच्चा

12 साल के बच्चे को काटा जहरीला सांप हॉस्पिटल पहुंचते समय दम तोड़ दिया बच्चा

पूरे विश्व में सांपो की अनेको प्रजातीय पाई जाती है.जिनमें कुछ जहरीले होते है तो कुछ सांप के काटने से कोई असर नहीं होता है.दोस्तो हमारे भारत में सांपो को लेकर कई तरह के अंधविश्वास है.जैसे की सांप के काटने पर कुछ लोग झाड़ फूंक करने वाले बाबाओं के पास ले जाते है.जिस चक्कर में न जाने कितने मौत हो जाती है. कुछ इसी तरह का एक घटना देखने को मिला जहा एक सांप ने एक 15 वर्षीय बच्चे को काट लिया है.घर वाले उसे हॉस्पिटल न ले जाकर एक वेगा से इलाज करवाया है,वेगा का कहना है की उसने बच्चे के शरीर में जहर को रोक के रखा हुआ है.

रेस्क्यू टीम ने पकड़ा सांप किया भ्रम दूर

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम आती है तो देखती है की वह लड़का बाहर एक जगह स्थिर से लेटा हुआ है जहां सांप ने काटा वहा उसके पैरो को कपड़ो से बांधा गया है.रेस्क्यू टीम पहले सांप को पकड़ने के लिए बॉथरूम की तरफ जाती है जहा उन्होंने देखा की वहा एक अनोखा सांप रहता है जिसे बहुत ही कम ही बार देखा जाता है.रेस्क्यू टीम की सदस्य आरती उस सांप को जैसे ही पकड़ने जाती है वैसे ही वो अटैक करता है कुछ देर बाद वो सांप आरती के पैरो में काट लेता है.वो उस सांप को उठाकर बाहर की ओर लाती है और लड़के के माता पिता से उसके पैर में बंधे पट्टियों को खोलने के लिए कहती है.क्योंकि यह सांप जहरीला नही है. वो घर वालो का सांप से जुड़े अंधविश्वास को दूर करती है.

सांप के बारे में जानकारी

इस सांप को कॉमन ट्रिंकेट स्नेक कहा जाता है लेकिन कई जगह इन्हे वनसुंदरी सांप के नाम से भी जाना जाता है. जिसमे किसी प्रकार का जहर नही होता है.वैसे यह सर्प पहाड़ी जिलों में ही देखने को मिलते है पर चूहों को खाने के लिए अक्सर यह इंसानी बस्तियों में आ जाते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर ‘Kamal Chaudhary Snake Rescue Team bilaspur’ नामक एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई हजार s से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *