महिला ने पकड़ा कोबरा सांप मगर सांप ने किया जानलेवा हमला, 10 मिनट में निकली जान
भारत के कई क्षेत्रों में इस समय बारिश का मौसम है.इसलिए बारिशों में सांपो के घरों में आने की घटनाएं अक्सर देखे जाते है.इसी कड़ी में बिलासपुर के गोकुलधाम एरिया के घर में रात को सांप घुस जाने से लोगो की नींद उड़ गई और वह काफी डरे लग रहे है.घरवालों ने फौरन रात में ही सांप को पकड़ने के लिए स्थानीय सांप रेस्क्यू टीम की मदद ली.
छोटा सांप लेकिन है खतरनाक
विडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर की टीम वहा पहुंची हुई है.जिस जगह सांप देखे जाने की बात बताई जा रही है,,वह पूरा जगह फैला हुआ है.अधिकतर सांप इसी तरह के माहौल में आकर छिपते है.कुछ देर खोजने के बाद स्नेक कैचर आरती को वो सांप मिल जाता है.वो सांप इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा था भले ही वह छोटा है लेकिन है उतना खतरनाक ही.आरती उस सांप को अपने हाथ में ग्लव्स डाले उसको पकड़ती है.वो सांप इतने गुस्से में होता है की वह ग्लव्स पर ही तेजी से बाइट करने लगता है.वह एक बार नही बल्कि 7 से 8 बार ग्लव्स पर काटता है.उसके मुंह से निकला जहर साफ ग्लव्स पर दिख रहा था.घरवाले ऐसा मंजर देख हैरान थे उनके चेहरे पर साफ डर देखा जा सकता था.आरती और उनकी टीम लोगों को ऐसा न करने की सलाह दे रहे थे.फिर उस सांप को आरती एक डिब्बे में डालकर बंद कर देती है.
आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर ‘Kamal Chaudhary Snake Rescue Team bilaspur’ के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.