रात में खिड़की से अंदर आया सांप और महिला को काट कर भाग रहा था तभी लोगो ने ऐसा काम…

रात में खिड़की से अंदर आया सांप और महिला को काट कर भाग रहा था तभी लोगो ने ऐसा काम…

हमारे भारत में सांपो की कई प्रजातियां है.जिसमे कुछ जहरीली होते है तो कुछ नही होते है.लेकिन सांप हमेशा ही इंसान के लिए खतरा बने रहते है.बरसात के मौसम में सांप अक्सर इंसानी इलाको में आ जाते है. कुछ सांप ऐसे होते है जिनसे आम आदमी परिचित होते है पर कुछ सांप ऐसे होते है जिनके बारे में आम आदमी कुछ नही जानता या उसने यह सांप कभी अपने जीवन में नही देखा.इसी कड़ी में हाल ही में जौनपुर से 15 किमी दूर एक गांव में एक अलग प्रकार के सांप को देखा गया.

एक ऐसा सांप जिसे देख आप भी हो जाएंगे मदहोश

मौके पर एनिमल रेस्क्यू एक्सपर्ट मुरलीवाले जी पहुंचते है. वहा एक घर के दरवाजे पर सांप लिपटा हुआ दिखाई देता है.वह सर्प दिखने में काफी अलग रंग का लग रहा है वह काफी सिल्वर कलर का है.मुरलीवाले उस सांप को औजार की मदद से नीचे की ओर लाते है.तभी वह सांप नीचे छूट जाता है और तेजी से भागने लगता हैं.वह बताते है की इसे ही इंडियन कॉमन करैत कहते है. लेकिन यह दुर्लभ है तो इसे रेयर अल्विनो भी कह सकते है.उन्होंने सर्प को नहलाते हुए बताया की ऐसा करैत सांप उन्हे जिंदगी में पहली बार देखने को मिला है. वो उस सर्प को एक डिब्बे में बंद कर देते है और उसे उसके अनुकूलित वातावरण में रिलीज करने के लिए निकल पड़ते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर Murliwale Hausla नामक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 87 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *