शिव जी के मंदिर पे चोरी होने के बाद सापों के झुण्ड ने बोला धावा, लोगो का जीना दुस्वार…
दोस्तो दुनिया में कुछ सांप जमीन पर रहना पसंद करते है तो कुछ सांप जल में.जिसमे कुछ सांप खतरनाक हो भी सकते है और नही भी.लेकिन हमेशा ही हमे इनसे सतर्क रहने की जरूरत होती है,क्योंकि कब पता नही क्या हो जाए.सांप इंसान के काफी करीब होते है इसलिए इनका इंसानी वातावरण में आना जाना लगा रहता है.हाल ही में बिहार के एक मंदिर के बाहर सांपो का झुंड देखे जाने से भगदड़ मच गया. उस सांप को निकालने के लिए स्नेक कैचर को संपर्क किया गया.
सांपो का झुंड देख आपके भी सिर चकरा जायेगा
जब बाबा रोज की तरह सुबह मंदिर का कपाट खोलने आए तो उन्होंने हैंडपंप के पास सांप को देखा. सर्प देखने के बाद उन्होंने गांव के कुछ सदस्यों को इसके बारे में बताया.स्नेक कैचर जब उस घटना क्रम पर पहुंचते है तो देखकर उनके होश उड़ जाते है.बाबा जिन्होंने एक सांप को देखा था,लेकिन जन स्नेक कैचर हैंड पंप के पास लगे मोटर वाले हिस्से को देखता है तो वहा पर चार अलग सांप के अलावा एक धामिन सांप दिखाई दिया.जब यह सब गांव वाले देखते है तो वह भी हैरान हो जाते है.वो एक एक करके सांप को बाहर निकालते है वो सभी सांप काफी आक्रमक होते है, इसलिए वह स्नेक कैचर को पैरो में काट लेते है वो तो उन्होंने जूता पहना हुआ था इसलिए बाइट का निशान तक नही आया. वो सांप को बोरी में भर देते है,स्नेक कैचर बताते है की यह सभी सांप जलीय सर्प है और यह जहरीले नही होते.गांव वालो के कहने पर वो बोरी में सभी सर्प को निकालकर सभी लोगो के सामने दिखाते है फिर उन्हे ले जाकर एक दूर तालाब में इन सांपो को रिलीज कर देते है.
आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर Adharm Ka Shatru के अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 30 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर कह रहा है की पहली बार उसने शानदार दृश्य देखा तो कुछ लोग स्नेक कैचर की तारीफ कर रहे है.