मुर्गी ने सांप का जीना हराम कर दिया फिर सांप ने बदला अपना रूप किया काम तमाम, देखे वीडियो

मुर्गी ने सांप का जीना हराम कर दिया फिर सांप ने बदला अपना रूप किया काम तमाम, देखे वीडियो

सांप एक ऐसा जानवर जिसे देखकर छोटे हो या बड़े व्यक्ति सबकी हालत खराब सी हो जाती है.लेकिन पृथ्वी पर कुछ जीव ऐसे होते है जिन्हे सांप से बिलकुल डर नहीं लगता.हाल ही में एक सांप का वीडियो सामने आया है जो काफी डरवाना है.. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप और मुर्गी आमने-सामने हैं. दोनों के दूसरे की तरफ देख रहे हैं और फिर दोनों एक दूसरे पर हमला करते हैं. सांप के हमले का वीडियो तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन मुर्गी को ऐसा करते हुए कभी नहीं देखा होगा जो वीडियो में दिखाई दे रहा है.

मुर्गी और सांप में हुई भयंकर लड़ाई

वीडियो में देख सकते है की एक स्थान पर मुर्गी के कई छोटे छोटे बच्चे दिखाई दे रहे है.अचानक वहा पर एक काला रंग का सांप आ जाता है.उन छोटे चिकन को काटने के लिए वो आगे बढता है.सांप को देख मुर्गी के बच्चे डर के मारे दीवाल के सहारे खुद को छिपाने की कोशिश करते है.तभी उन बच्चो की मां यानी की मुर्गी आ जाती है और बच्चो को अपने पीछे कर सांप के सामने आकर खड़ी हो जाती है.वह सांप भी फन फैलाए उसको देखने लगता है और आकर उस पर अटैक कर देता है.मुर्गी भी उसके बाइट से बचते नजर आ रही है.जानवर किसी तरह उसके गर्दन और सिर पर डंसने की कोशिश कर रहा है.पर मुर्गी अपनी फुर्ती के आगे उस जानवर की एक भी नहीं चलने दे रही है.जानवर और आक्रमक होकर उस पर हमला करने लगता है.लेकिन इस बार मुर्गी ने भी पुरे जोर से लड़ना शुरू कर दिया है.उसने अपने मुंह से जानवर को पकड़ने की कोशिश करने लगी और साथ ही में जानवर के बाइट से अपने को बचाती भी नजर आई.आखिरकार किसी तरह वो सांप को अपने मुंह में लेकर उसको बाइट किया जानवर जिसकी वजह से थोड़ा नरम हुआ.मुर्गी ने मौका पाकर उसको थोड़ा और जख्म दिया.जिससे जानवर की हालत अब चलने की भी न रही.इस तरह एक मुर्गी ने अपने बच्चो को बचा लिया.आपको बता दे इस वीडियो को अब 1 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और 57 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर बोल रहा है जानवर को अच्छा सबक मिला.तो किसी ने मुर्गी के हिम्मत की दाद दी.आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल @Animal Attack से शेयर किया गया है.

देखे और हॉट वीडियो  

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *