3 लाख रूपए से भरा बैग लेकर भगा बन्दर पुलिस ने लगाया दिमाक, आगे देखे क्या होता है

दोस्तो आज तक आपने चोरों और लुटेरों को ही पैसा लुटते टीवी या रियल लाइफ में देखा होगा।लेकिन आज हम ऐसे चोर के बारे में बात करेंगे।जिसे सुनकर आप के कान खड़े हो जाएंगे।वो कोई चोर एक इंसान नही बल्कि एक जानवर है। बन्दर पैसे चोरी करके ले गया ऐसे कैसे हो सकता है?जरूर आपके मन में भी यही बात चल रही होगी की कौन सा जानवर है कितना रुपए चोरी हुआ।चलिए आपको पूरी कहानी बताते है।
चोरी करने वाले जानवरो को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पकड़ा
दोस्तो यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है।एक आदमी अपनी मोटरसाइकिल में लगे बैग में 30 लाख रु लेकर एक फ्लैट खरीदने के लिए जा रहा था।लेकिन रास्ते में वो किसी काम को करने के लिए गाड़ी रोककर एक साइड लगा देता है।जब व्यक्ति अपने गाड़ी से दूर हट जाता है तो एक बन्दर आके उसके बैग को खोलता है।जिसमे एक पैसे से भरा थैला रखा होता है।बन्दर थैले को उठाकर वहा से भागने लगता है।पर वहा ड्यूटी कर रहे होमगार्ड बंदर को थैला ले जाते देख लेते है।वह बंदर के पीछे जाने लगते है पर बंदर बड़ी तेजी से वहा से भाग रहा था।काफी देर पीछा करने के बाद कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद आखिरकार होमगार्ड उस बंदर को पकड़ने में कामयाब हो जाते है।होमगार्ड जब थैला खोलकर देखते है तो उसमे 3 लाख रुपए कैश था।वह पैसा देने इस व्यक्ति के पास आते है जिसका ये पैसा था। उस व्यक्ति ने अपना नाम आशीष और बताया कि वह इसी थाना क्षेत्र के बमटापुर गांव का निवासी है।वो प्लॉट के सिलसिले में लेखपाल से मिलने आया था।बंदर के इस हरकत पर वहा के स्थानीय निवासी हैरान है और तो कोई इस खबर को पढ़कर उसी हंसी आ रही है पर जो भी हो ये घटना अपने आप में काफी मजेदार के साथ साथ एक सीख लेने वाली बात है यह की हमे हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
देखे हॉट वीडियो
नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)
डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।