चिता ने किया हिरन पर हमला फिर बन्दर ने जो किया जानकर हो जायेंगे हैरान, देखे वीडियो
दोस्तो जंगल में रहने वाले जानवरो के जीवन के बारे में हर कोई जानने का इच्छुक होता है।जंगल के जानवर अपने जीवनयापन करने के हम इंसान की तरह ही संघर्ष करते है पर उनका तरीका थोड़ा हिंसात्मक होता है।अधिकतर जंगली जानवर अपना पेट भरने के लिए उनसे कम ताकतवर का शिकार कर इसको अपने भोजन योग्य बनाते है।जंगल के जानवर के शिकार के वीडियो आपने काफी देखे होंगे पर आज हम एक ऐसे वीडियो के बारे में चर्चा करेंगे जिसमे एक बन्दर चिता का शिकार बने हिरण को बचाते नजर आया।क्या है पूरा मामला देखते इस वीडियो को।
हिरण का रक्षा कर बंदर ने चिता को दिखाया दम
इस वीडियो में जैसा आप देख सकते है की हिरण जंगल में घूम रहा है।वो बहुत हीं शांत लग रहा है।तभी वहां दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चिता आ जाता है।हिरण चिता को देख घबरा सा जाता है और वो इधर उधर भागने लगते है।चिता तेजी के साथ उसके पीछे शिकार के लिए भागता है।थोड़ी देर बाद चिता उस हिरण को पकड़ लेता है और लेकिन तभी वहा बन्दर का ग्रुप आकर चिता के मुंह से हिरण को आजाद कराता है।चिता एक साथ इतने संख्या में बंदरो को देख वो सोच में पड़ जाता है वह किस पर हमला करे लेकिन वो ये सब सोचता तभी बंदरो का ग्रुप उसके तरफ जाता है पर चिता वहा से निकल जाता है।आज बंदरो के ग्रुप के कारनामे ने साबित कर दिया की एकता में कितनी शक्ति होती है।
देखे वीडियो
आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 8 लाख 80 हजार से ऊपर लोग देख चुके है और 16 हजार से ऊपर लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके है।कॉमेंट में लोग बंदरो की बहादुरी का तारीफ कर रहे है।आपको बताते चले यह वीडियो @Animal Africa नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
देखे हॉट वीडियो
नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)
डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।