सांप ने घर को बनाया अपना निवास और दिए ढेर सारे अंडे, शख्स के हाथ लगाने पे हुआ काम तमाम….
दोस्तो बारिशों के मौसम में सांपो के घर पर मिलने का सिलसिला जारी है. एक ऐसी ही घटना चंदौली जिले के मुगलसराय में देखने को मिली है. जहां एक सांप के घर में देखने को मिली.सांप के देखे जाने पर आस पास के घरों में हड़कंप मच गया. मौके के नाजुकता को समझते हुए तुरंत वहा रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है.
सांप ने घर को बनाया अपना निवास और दिए ढेर सारे अंडे
यह घर आशीष शर्मा नाम के व्यक्ति का है जिनका घर से ही सटा इनका खुद का जनरल स्टोर का दुकान है. दरअसल आशीष का ये घर अभी खाली पड़ा हुआ है और इसमें निर्माण का काम जारी है. हमेशा की तरह आशीष सुबह जब अपने घर को चेक करने आए तभी उन्हें वह सांप दिखा. आशीष ने तुरंत इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू प्रमुख मुरलीवाले को दी. वो मौके पर तुरंत पहुंच जाते है. वीडियो में देख सकते है की वो सांप एक बिल में होता है उस बिल में उस सांप के नीचे अंडे दिखाई दे रहे है. शायद मादा सांप है. फावड़ा द्वारा बिल के आस पास की मिट्टी की खुदाई करके सांप को बाहर निकाला जाता है. बाहर लाने पर सांप को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो जाती है.औरते बच्चे सभी इस जानवर को देखकर डर रहे थे.क्योंकि जानवर अपना बार बार जीभ बहुत तेजी से निकाल रही थी.जैसे की तुरंत छूटते ही यह जानवर किसी को भी काट ले. मुर्लीवाले जी कहते है की यह सांपो को पकड़ना हमारे जीवन का दिनचर्या बन गया है. इसलिए आप लोग कभी भी जानवर को पकड़ने की गलती न करे.आपको बता से इस वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन लोग देख चुके है और 60 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है. कमेंट में लोग हमेशा की तरह मुरलीवाले जी के कार्य की सराहना कर रहे है. आपको बताते चले यह वीडियो मुरलीवाले जी ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Murliwale Hausla ’ से शेयर किया है.