दो सांप एक दूसरे को देख लड़ाई करने लगे तभी आया नेवला किया ऐसा काम, वायरल वीडियो
सांप जमीन पर रेंगने वाला सबसे खतरनाक जानवर में से एक माना जाता है.इनके सामने आ जाने से लोगो की मानो हवा टाइट से हो जाती है.इसको भागने के लिए न जाने कितने जतन करते है.दोस्तो आपने सोशल मीडिया के माध्यम से आपने कई सांपो के वीडियो देखे होंगे जैसे किसी को काटते हुए या स्नेक सेवर द्वारा सांप को पकड़ते हुए पर आज हम सांप के ऐसे वीडियो को आपके सामने ला रहे है जिसमे दो सांप एक दूसरे के ही जान के दुश्मन बने हुए है.
कोबरा सांपो में छिड़ी अहम की लड़ाई
वीडियो में दिखाए जा रहे सांप किंग कोबरा है.यह संसार का सबसे लंबा विषधर सांप माना जाता है.एक सांप जंगल के बीच में जा रहा है.तभी दूसरा कोबरा सांप उस सांप को देखकर उसके पास तेजी से रेंगते हुए उसके पास आ जाता है.यह एक दूसरे को आपस में घूरकर एक दूसरे को अपना एग्रेशन दिखा रहे है.यह एक दूसरे को काटने की कोशिश कर रहे है.इनके खुद का जहर इनपर थोड़ा ही असर करेगा.ये दोनो एक दूसरे से लिपटे नजर आ रहे है ताकि उन्हें एक दूसरे पर वार करने में आसानी हो.
दो कोबरा सांपो में किसकी हुई जीत
जैसा की वीडियो में देख सकते है इनकी फाइट में तेजी आ गई है.अब ये दोनो एक दूसरे के सर पर वार कर रहे है.बगल में एक मुर्गा भी इनको फाइट करते हुए देख रहा है.दोनो के फुफकार से पता चल रहा है की ये दोनो कितने गुस्से में है.काफी घंटे से चल रहे है युद्ध में चैलेंज करने वाले सांप ने हार मान ली और वो धीरे से जंगल की ओर चला गया.इसलिए वास्तविक जीवन में भी कहा भी जाता है किसी को छेड़े न क्या पता वो आपसे ज्यादा बलवान हो.शायद इस सांप के वीडियो ने इसका नजारा खुब बेहतरीन तरीके से आपके सामने रखा होगा.
किंग कोबरा की लड़ाई देख लोग बोले कतई खतरनाक
आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 7 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और 46 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में कोबरा सांप का फाइट देख एक यूजर बोला कतई खतरनाक लड़ाई थी तो दूसरा यूजर कोबरा द्वारा अन्य कोबरा को छेड़ने के लिए उस पर हंसते हुए कह रहा है जब वह दूसरा कोबरा शांति से जंगल में रेंग रहा था तो क्या जरूरत थी उसको छेड़ने की.आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल@Smithsonian Channel से शेयर किया गया है.
देखे और हॉट वीडियो
नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)
डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।