पैसो से भर उठेगा आंगन बस कर लो नवरात्रि की महानवमी पर यह तीन काम…

पैसो से भर उठेगा आंगन बस कर लो नवरात्रि की महानवमी पर यह तीन काम…

इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि की धूम मची हुई है, हर कोई माता रानी की भक्ति में लीन है वैसे तो नवरात्रि के 9 दिन बेहद खास होते हैं, और काफी महत्व रखते हैं,लेकिन अष्टमी और नवमी जिसे की महाअष्टमी और महानवमी के नाम से जाना जाता है,इस दिन काफी महत्व है इस दिन जिसने मां दुर्गा को खुश किया उसकी तो जैसे किस्मत ही चमक गई। अष्टमी और नवमी का महत्व इतना अधिक है कि अगर आपने 9 दिन तक व्रत नहीं रखा तो भी आपको सिर्फ यह 2 दिन पूजा करने पर आपको 9 दिन के व्रत के बराबर फल मिल जाएगा।

शारदीय नवरात्र अष्टमी 3 अक्टूबर को और 4 अक्टूबर को नवमी 3 अक्टूबर की शाम 4:37 से शुरू होकर 4 अक्टूबर 2022 की दोपहर 2:20 पर खत्म होगी और उदया तिथि के मुताबिक नवरात्रि की महानवमी 4 अक्टूबर 2022 को मना सकते हैं यदि आप इस दिन हवन पूजन करना चाहते हो तो उसका मौत सुबह 6:21 से दोपहर 2:20 तक करीब 8 घंटे तक होगा जो जातक नवरात्रि व्रत के पारण करना चाहते हैं वह 4 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:20 बजे के बाद कर सकते हैं।
इस दिन यह तीन चीजें करके आपको पूरे नवरात्र व्रत ना रखने के बावजूद भी पूरे 9 दिन का फल मिल सकता है और वह तीन चीजें हैं हवन, कन्या पूजन और भोज और दान।

यह तीनों काम करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और फिर आपके जीवन में सुख शांति के अलावा और कुछ कोई दुख नहीं होगा,आप आर्थिक रूप से समृद्ध भी होंगे और अगली नवरात्रि आपके ऊपर माता रानी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *