स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए ‘बंदर’ को साथ लाते हैं टीचर जावेद, करते हैं ऐसी मजेदार एक्टिंग

स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए ‘बंदर’ को साथ लाते हैं टीचर जावेद, करते हैं ऐसी मजेदार एक्टिंग

कहते हैं जब बच्चे पढ़ाई से बोर हो जाए तो उन्हें पढ़ाने का तरीका बदल देना चाहिए,एक टीचर को कभी भी सिर्फ़ एक ही तरीके से टीच नहीं करना चाहिए, क्योंकि एक ही तरीके से पढ़ते पढ़ते बच्चे भी बोर हो जाते और बच्चों की बोरियत को दूर करने के लिए टीचर्स को नए नए इन्नोवेशंस और नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए एक अच्छे टीचर का यह फर्ज बनता है कि वह अपने स्टूडेंट के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर ले आए चाहे उसके लिए उन्हें अपने पढ़ाने का ढंग ही क्यों ना बदलना पड़े आज के वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जहां एक टीचर ने अपने पढ़ाने का पूरा तरीका ही चेंज कर दिया।

स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए बदला पुराना तरीका
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के निचलौल विकासखंड स्थित करौता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के टीचर जावेद आलम के पढ़ाने के अनोखे अंदाज की चर्चा आजकल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जहां वह स्कूल की क्लास में अपने साथ “जादू” लेकर आते हैं दरअसल “जादू” एक आर्टिफिशियल टॉय बंदर है जिसे वह हाथ में फंसा कर सवाल जवाब करते हैं, टीचर जावेद अपने साथ जादू क्लासरूम में लेकर के जाते हैं और वहां जादू बच्चों से सवाल जवाब करता है टीचर के इस पढ़ाने के अनोखे तरीके की सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है और लोग इस वीडियो को देखकर इन टीचर के पढ़ाने के तरीके की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं आप देख सकते हैं कि खुले मैदान में बच्चों को टीचर ने बिठाया और फिर उन्हें वह मजेदार तरीके से पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं,सबसे पहले उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम पूछे और फिर हंसी हंसी में ही बच्चों को बताया कि उन्हें स्कूल में अब्सेंट नहीं करना चाहिए उन्हें स्कूल हमेशा आना चाहिए।

वीडियो हो रहा वायरल
अध्यापक जावेद आलम के अनोखे अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है, इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,जावेद ने बच्चों की बौद्धिक एवं कलात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए इस अनोखे अंदाज को अपनाया है, जहां वह कभी नाचते गाते हुए बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी नए गेट अप में नजर आते हैं इससे बच्चे भी पढ़ाई में इंटरेस्ट ले रहे हैं और बच्चों का पढ़ाई में खूब मन भी लग रहा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *