अचानक मंदिर परिसर में जा पहुंचा भालू, जानवर को जूस पिलाते नजर आए भक्त
आजकल सोशल मीडिया पर जानवरों का वीडियो काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है और आप तो जानते हैं कि कुछ जानवरों की हरकतें लोगों का दिल काफी तेजी से जीत लेती है। वैसे तो सोशल मीडिया पर सभी लोग अपने-अपने हुनर के वीडियो बनाकर लोगों का दिल जीत रहे हैं कोई अपने डांस परफॉर्मेंस दिखाकर तो कोई अपने एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा जानवरों के कारनामा के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर छा रहे हैं।
जंगल से निकलकर अचानक मंदिर पर आ पहुंचा भालू देखिए फिर कितने प्यार से जूस पिलाते नजर आए भक्तगण
सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को यह सुंदर और आश्चर्यजनक दृश्य देखने को मिल रहा है इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक भालू जंगल से निकल कर बाहर आ गया है वह जंगल के बाहर बसे एक गांव के मंदिर तक पहुंच जाता है. वह मंदिर में सब कुछ बड़ी हैरानी से देखा होता है ऐसा लग रहा है के भालू काफी भूखा और प्यासा है यह देश सभी भक्तगण कुरहानी जाता है और वह जूस लेकर भालू को पिलानी लग जाते हैं भालू को देखकर ऐसा लग रहा है कि जो फ्रूट जूस पीकर वह बहुत ही खुश है.
भालू को इस तरह से जूस पीते देख हैरान रह जा रहे सोशल मीडिया यूजर्स
जंगल के पास बसे मंदिर का यह आश्चर्यजनक और दिलचस्प पलकों वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल में कैद कर लेते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर कोई भालू की ऐसी हरकतों को देखता ही रह जा रहा है और सभी जमकर मंदिर परिसर में मौजूद भक्त गणों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पर सब यही कह रहे हैं कि वायरल हुआ यह वीडियो जंगली पशुओं की प्रति लोगों को काफी चिंतित कर रहा है
View this post on Instagram