सोते हुवे बच्चे के कपडे में घुसा सांप लगाया ऐसा दिमाक तो बची जान, देखे वीडियो
दोस्तो भारत में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है.इसलिए अक्सर आए दिन बारिश के मौसम किसी न किसी घरों में सांपो के निकलने की खबर देखने को मिल ही जाती है और आए दिन इस पर कई वीडियो वायरल भी होते है. लेकिन हाल ही में आया वीडियो जिसको देखने शायद आपको होश उड़ाने के साथ साथ आपको परेशान भी कर सकता है.दरअसल इस वीडियो में एक सोए हुए लड़के के शर्ट के अंदर एक सांप घुस गया.जिसे देखने के बाद उसके मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया.आनन फानन में वहा पर स्नेक कैचर को तुरंत वहा बुलाया गया.
ऐसा सांप जिसे देखकर लोगो के उड़े तोते
स्नेक कैचर सुजय सूचना मिलते ही तेजी से उस लड़के के घर में पहुंचे.वहा लड़के की मां रो रही थी और लड़का बेड पर पेट के बल लेटा हुआ है.सुजय तुरंत बेड पर चढ़कर जानवर का पता करते है की वो सांप शर्ट के अंदर शरीर के किस हिस्से में है तो वह देखते है की लड़के कमर के पास कुछ हलचल करता दिखाई देता है वो तुरंत माता जी से ब्लेड मंगवाते है और लड़के से न हिलने को कहते है.मां ब्लेड ले आती है वो पीछे से उस लड़के के शर्ट को ब्लेड द्वारा काट देते है और वहा से उस सांप को निकाल लेते है.तब जाकर लड़के की मां को जान में जान आई लेकिन वो अभी भी रोई जा रही है.जानवर दिखने में काफी छोटा आकार का है.सुजय बताते है की ये जानवर का नाम कॉमन उल्फ के नाम से जानते है और ये काटता बहुत जोर से है पर इस सांप में जहर नही पाया जाता है तो इसलिए इस साप से डरने का कोई बात नही है वो जानवर सुजय को भी 4 से 5 बार काटता है.वो लोगो का आगाह भी करते है की सांप को पकड़ना एक्सपर्ट का काम है आप लोगो का नही इसलिए जब भी आपको अपने घर में सांप दिखे तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाए खुद उसको पकड़ने की गलती न करे और अगर गलती से जानवर अगर आपको काट भी ले तो तुरंत अस्पताल जाए झाड़ फूंक ओझा जैसे अंधविश्वास के चक्कर में न पड़े. आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और 57 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर बोल रहा है की सर आप लोग जान पर खेलकर जानवर का रेस्क्यू कर मानव का ही नही बल्कि उस बेजुबान जानवर दोनो का रक्षा करते है.आपको बताते चले यह वीडियो सुजय ने अपने यूट्यूब चैनल @sujay snake saver से शेयर किया गया है.
देखे और हॉट वीडियो