गेहू काटते समय शख्स के सामने आया विशाल जानवर हुआ ऐसा, देखे वीडियो
दोस्तो हमारे पृथ्वी पर कुछ ऐसे अनोखे जानवर पाए जाते है जिसको न हमने कभी देखा और न ही उनके बारे में सुना है।हमारे पृथ्वी पर करीब 70लाख जीवो की ऐसी प्रजातियां पाई जाती है जो कुछ जल में तो कुछ धरती पर पाई जाती है।शायद ही कोई आम मानव जीवन काल में इन प्रजातियों का 1%भी देखा हो।लेकिन पहले कैमरा द्वारा ली गई फोटो अखबारों में आने से और अब सोशल मीडिया ने पल भर में हमे कुछ अनोखे जानवर को आसानी देखने में मदद की है।हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक गेहूं के खेत में एक अजीब सा छिपकली जैसा दिखने वाला लेकिन आकार में बहुत ही बड़ा है।
देखे कैसे मुरलीवाले हौसला ने कोबरा जैसे फुंकार वाले जानवर को पकड़ा
वीडियो की शुरुआत में एनिमल रेस्क्यू और यूट्यूबर मुरलीवाले जो जानवर का बचाव करने के लिए यूट्यूब पर बेहद फेमस है।वह जौनपुर से थोड़ी ही दूर किसी गांव में गेहूं के खेत पर उस बेजुबान जानवर को निकालने के लिए आए है।लोगो की भी भीड़ इक्ट्ठी हो गई खेत में उस जानवर को देखने के लिए।मुरलीवाले गेहूं के फसल में उस जानवर को देखकर बताते है की ये भारत का ऐसा जानवर है जिसे इंग्लिश में इंडियन मॉनिटर लेजार्ड के नाम से जानते है।यह अधिकतर खेतो में ही पाया जाता है अब मुरलीवाले इस फसल के बीच से निकालते है और जानवर काफी गुस्से में लग रहा है वो बहुत तेजी से सांप की तरह फुंफकार मार रहा है।मुरलीवाले बताते है की उत्तर प्रदेश राज्यों में इसे गोह तथा कई जगह विषखोपड़ा के नाम की संज्ञा देते है लोगो को ऐसा मानना है की इसके काटने पर सर फट जाता है कई तरह के अंधविश्वास है इस जानवर को लेकर।यह अपने मोटी चमड़ी और कठोर नाखूनों के लिए जाना जाता है।इसका शिकार छोटे छोटे मेढक होते हैं।लोगो का हमेशा की तरह मुरलीवले के अन्य वीडियो के तरह इस वीडियो पर भी खूब प्यार मिल रहा है।
देखे वीडियो
आपको बता दे इस वीडियो को अब 4 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है और 81 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं।यह वीडियो मुरलीवाले जी के यूट्यूब चैनल @Murliwale Hausla पर अपलोड है।इस चैनल के 6.66 मिलियन सब्सक्राइबर है।