महिला का सोना हुआ दुस्वार बिस्तर मे से मौत बन के निकला काला नाग…
बरसात के मौसम में सांपो के घरों में निकलने की अक्सर सूचना मिलती रहती है.इसी तरह का एक घटना गोरखपुर के गोपालपुर गांव में देखने को मिला जहा एक कोबरा सांप एक घर के दीवार पर 25 फिट ऊपर चढ़ गया.घर वाले ये सब देख हक्के बक्के रह गए उन्होंने रात के समय ही रेस्क्यू टीम की मदद ली मौके पर रेस्क्यू टीम ने उस सांप को बाहर निकाला तब जाकर घर वालो के जान में जान आई.
दीवार पर चढ़ा सांप जब नीचे आया तो हुआ कुछ ऐसा
वीडियो में देख सकते है की सर्प मित्र की टीम घर में जाती है और देखती है तो वह सांप काफी ऊपर दीवार पर चढ़ा हुआ था. वह इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है जो बहुत ही खतरनाक सांप माना जाता है,अगर समय पर इसका इलाज नही हुआ तो इसके काटने से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है,रात होने के वजह से लोगो को वहा अपने मोबाइल का टॉर्च जलाना पड़ा तब जाकर सांप किसी तरह नीचे आ सका. सर्ममित्र मोहित बताते है की ये सांप अधिकतर रात के समय ही भोजन की तलाश में निकलते है उस सांप को देखने के लिए अगल बगल के आस पड़ोस भी इक्कठा हो गए.मोहित अब उस सांप को पैक करते है और उसे जंगल में छोड़ने के लिए निकल पड़ते हैं.
वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश
यह वीडियो यूट्यूब पर Mohit Kashyap SarpMitra से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक ढाई हजार लोग देख चुके है और यह वीडियो अभी ट्रेंडिंग में भी है.कॉमेंट में एक यूजर बोल रहा है की सांप आखिर इतना ऊपर दीवार पर चढ़ा कैसे तो किसी अन्य यूजर ने कहा ये शायद उड़ने वाला सांप है.बाकी लोग भी सांप के इस कारनामे पर हैरानी जता रहे है.